रामपुर: डीएम जोगिन्दर सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के साथ बिलासपुर में राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्थित चुनावी बूथों का किया निरीक्षण
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बिलासपुर में राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्थित बूथों का निरीक्षण किया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया।
राजकीय इंटर कॉलेज में पांच बूथ बनाए गए हैं जिन पर करीब 5000 मतदाता हैं, इसके दृष्टिगत पूरे परिसर में सुरक्षा और सुविधाओं के प्रयाप्त इंतजाम करने के लिए एसडीएम और बीडीओ को जरूरी निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
उन्होंने एसडीएम बिलासपुर श्री हिमांशु उपाध्याय से तहसील क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही और शस्त्र जमा करने की स्थिति के बारे में भी पूछा तथा निर्देशित किया कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप निरोधात्मक कार्रवाही अनिवार्य रूप से हो जाए साथ ही शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए ताकि समयबद्ध तरीके से आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप जमीनी स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके।
उत्तराखंड बॉर्डर पर भी जिलाधिकारी पहुंचे और आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय सीमा पर सुरक्षात्मक कार्यों की हकीकत देखी।
बॉर्डर पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। जिलाधिकारी ने अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बिलासपुर में भाखड़ा डैम के निकट बन रहे झील किया निरीक्षण
बिलासपुर में भाखड़ा डैम के निकट स्थित खाली जगह पर झील बनाने की तैयारी है, जिसके सम्बंध में राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस भूमि पर पूर्व में अवैध कब्जा था जिसपर अब नगर की सुंदरता के दृष्टिगत आकर्षक झील बनाने की तैयारी है।
इस दौरान बिलासपुर में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भी वे सम्मिलित हुए।