रामपुर: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार द्वारा किया गया. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, लक्ष्मी नगर, रामपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे कार्यालय की साफ सफाई कराई गई, सभी पदाधिकारी ने मिलकर सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय की स्वच्छता की और 6 अप्रैल स्थापना दिवस से पहले कार्यालय को झालरों और रंगीन कपड़ों से सजाया गया. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारियां का जायजा लिया गया, पंडित दीनदयाल चौक पर स्वच्छता अभियान के तहत उनकी प्रतिमा और पार्क का दोबारा सौंदर्य करण कराया गया, कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी, रामपुर 12:30 बजे पहुंचेंगे.
जिनके स्वागत की व्यवस्था कोसी पुल के समीप की गई है, मुख्तार अब्बास नकवी को रिसीव करके, वह से सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को नमन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे, भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे जनपद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई है और सभी लोग पार्टी कार्यालय पर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे, पार्टी कार्यालय पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है स्थापना दिवस के अवसर पर, कार्यालय पर जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, अनुज सक्सेना, अवधेश शर्मा, अजय बाबू गंगवार, सौरभ गुप्ता, विक्रम सिंह, अजीत गौतम, प्रदीप गुप्ता, विवेक बिश्नोई, मान सिंह लोधी, देवराज गंगवार, योगेंद्र गंगवार, अमित गंगवार, राजीव गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।