रामपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

बैठक में पोषण ट्रेकर ऐप, पुष्टाहार वितरण, और अन्य योजनाओं पर चर्चा

रामपुर : जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की जनपद स्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने पोषण ट्रेकर ऐप, पुष्टाहार वितरण, हॉट कुक्ड, सैम बच्चों का चिन्हीकरण और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की।

लर्निंग लैब के निर्माण पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कायाकल्प के अंतर्गत जिन जगहों पर लर्निंग लैब का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने बीडीओ को भी यह निर्देश दिया कि जिन ब्लॉकों में लर्निंग लैब का कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए।

ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी और सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वे ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक बैठकें आयोजित करें और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा बहुओं के कार्यों की समीक्षा करें।

सरकारी योजनाओं का प्रचार और पात्रता का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया और कहा कि पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

बैठक में अन्य अधिकारीगण भी शामिल रहे
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र जयसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.