रामपुर: जनपद के स्थानीय निकायों में विकास कार्यों को सतत रूप से प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान 23 करोड़ 33 लाख रुपए के विभिन्न प्रकार के प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया। 15वां वित्त के अंतर्गत अनटाईड ग्राण्ट में 9.33 करोड़ रुपये और टाईड ग्राण्ट के अंतर्गत करीब 14 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रस्ताव स्थानीय निकाय प्रशासन में चेयरमैन और अधिशासी अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये गए थे। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सौरभ भट्ट को निर्देश दिए कि वह निकायवार नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। बैठक में रामपुर नगर पालिका द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 471.23 लाख रुपये और टाईड ग्राण्ट में 706.85 लाख रुपये सहित कुल 1178.08 लाख रुपये के प्रस्ताव दिए गए।
इसके साथ ही नगर पालिका स्वार द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 45.17 लाख, टाईट ग्राण्ट में 67.76 लाख रूपये सहित कुल 112.93 लाख, नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 75.46 लाख रूपये और टाइड ग्राण्ट में 113.19 लाख रूपये सहित कुल 188.65 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद बिलासपुर द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 72.08 लाख रूपये और टाइड ग्राण्ट में 108.21 लाख रूपये सहित कुल 180.29 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 53.05 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 79.57 लाख रूपये सहित कुल 132.62 लाख रूपये, नगर पंचायत शाहबाद द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 55.71 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 83.56 लाख रूपये सहित कुल 139.27 लाख रूपये, नगर पंचायत केमरी द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 40.77 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 61.16 लाख रूपये सहित कुल 111.93 लाख रूपये, नगर पंचायत मसवासी द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 25.06 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 37.60 लाख रूपये सहित कुल 62.66 लाख रूपये, नगर पंचायत सैफनी द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 31.56 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 47.34 लाख रूपये सहित कुल 78.90 लाख रूपये, नगर पंचायत दढ़ियाल द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 36.47 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 54.71 लाख रूपये सहित कुल 91.18 लाख रूपये तथा नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला द्वारा अनटाईड ग्राण्ट में 26.65 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट में 39.98 लाख रूपये सहित कुल 66.63 लाख रूपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
इस प्रकार जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों को अनटाईड ग्राण्ट के अन्तर्गत 933.21 लाख रूपये और टाईड ग्राण्ट के अन्तर्गत 1399.93 लाख रूपये सहित कुल 2333.14 लाख रूपये के विकास कार्यों को प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी ने अनुमोदन प्रदान कर दिया है।