रामपुर: जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बाबू मॉल चाकू चौक चौराहा और सर्किट हाउस का किया निरीक्षण

रामपुर,जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिले में वर्तमान में 72 परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें से सीएण्डडीएस द्वारा 14 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि वे सीएण्डडीएस के सभी निर्माण कार्यों की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करेंगे।जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी व परियोजना प्रबन्धकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बजट की उपलब्धता के सापेक्ष निर्माण कार्य की प्रगति बेहतर होनी चाहिए। ऐसे निर्माण कार्य जिनके सम्बन्ध में बजट की उपलब्धता नहीं हो पा रही है और निर्माण कार्य बाधित हो रहा है तो उनके सम्बन्ध में शासन से पत्राचार कराएं ताकि बजट उपलब्ध हो और तय समय में निर्माण कार्य पूर्ण कराकर परियोजनाओ को जनोपयोगी बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

14 फरवरी हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर होगी बैठक

रामपुर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 14 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में रामपुर शहर स्थित राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज में बैठक आयोजित होगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2024 के अंतर्गत निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक परीक्षायें आयोजित होगी। परिषदीय परीक्षा को नकल विहीन, सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने बाबू मॉल चाकू चौक चौराहा का किया निरीक्षण

रामपुर, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने रामपुर शहर स्थित बापू मॉल, केमरी रोड स्थित काशीराम कॉलोनी, बिलासपुर गेट और चाकू चौराहे का निरीक्षण किया। बापू मॉल पहुंचकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकानों का नियमानुसार आवंटन किया जाए ताकि नगर पालिका की आय में बढ़ोत्तरी हो सके। केमरी रोड पर काशीराम कॉलोनी के निकल मुख्य मार्ग के किनारे स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि गलियारे की तर्ज पर व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। बिलासपुर गेट के सौंदर्यीकरण के लिए भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। चाकू चौराहे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि चाकू चौराहे पर पौधरोपण के साथ ही अन्य जरूरी कार्य कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस का किया निरीक्षण

रामपुर, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के साथ गांधी समाधि मार्ग पर निर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सर्किट हाउस में उपलब्ध संसाधनों और सर्किट हाउस के संचालन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस के संचालन के लिए जरूरी संसाधन, मेन्टीनेस व स्टाफ की उपलब्धता के लिए शासन से पत्राचार कराएं। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा छुट-पुट कमियों को दुरूस्त कराने व परिसर में आकर्षक घास लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण कर लें ताकि सर्किट हाउस का संचालन प्रारंभ हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.