रामपुर जिलाधिकारी ने अभियंताओं के साथ किया निरीक्षण

रामपुर, रामपुर विकास प्राधिकरण के अंर्तगत रामपुर महा योजना 2031 स्वीकृति के अंतिम चरण में है जिसके लिए शासन स्तर पर शासकीय समिति की बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित है।

महायोजना के मास्टर प्लान के अंतर्गत जिन क्षेत्र के लिए भू उपयोग का परिवर्तन प्रस्तावित है उन सभी भूखंडों का जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह एवं रामपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वार मार्ग, केमरी मार्ग, बिलासपुर मार्ग, मुरादाबाद मार्ग और बरेली मार्ग पर पहुंचकर मास्टर प्लान के अनुसार भूखण्ड देखा और अभियंताओं से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को शहर के बाहरी इलाके में अवैध निर्माण मिला जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और आरडीए के अभियंताओं को निर्देश दिए कि मानकों के विपरीत जो निर्माण किए जा रहे हैं उन्हें अभियान चलाकर ध्वस्त कराएं और यह सुनिश्चित कराएं कि आरडीए की सीमा में नियम विरुद्ध तरीके से कोई भी निर्माण कार्य नही होना चाहिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.