रामपुर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत सैफनी में चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण, थाना निर्माण के निर्देश

कब्जा मुक्त भूमि पर थाना निर्माण की प्रक्रिया शुरू

रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, एसडीएम शाहबाद और अधिशासी अधिकारी के साथ नगर पंचायत सैफनी में थाना बनाने के लिए चिन्हित की गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस भूमि पर पहले भू-माफियाओं का अवैध कब्जा था और यह भूमि बेशकीमती थी।

कब्जा मुक्त भूमि पर विकास कार्य के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कब्जा मुक्त कराई गई इस भूमि को तत्काल संपत्ति रजिस्टर में दर्ज किया जाए और इसका सत्यापन उप जिलाधिकारी शाहबाद से कराया जाए। इसके अलावा, उन्होंने आदेश दिया कि कब्जा मुक्त भूमि पर स्वनिधि गलियारा, प्लान्टर और वृक्षारोपण कराए जाएं। उन्होंने नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए वहां दुकानों आदि का निर्माण करने के भी निर्देश दिए।

स्वच्छता और पथ प्रकाश व्यवस्था पर भी ध्यान देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में साफ-सफाई के कार्यों को सुचारू रूप से कराने की बात भी कही। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि डलाव घरों में नियमित रूप से सफाई की जाए और उसमें चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि डाले जाएं। साथ ही, मुख्य चौराहों और मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था को सही रखने के निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.