रामपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देशानुसार जनपद में मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस में बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में रामपुर शहर स्थित आवास विकास क्षेत्र में नॉक द डोर कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंचकर जागरूकता से संबंधित स्टीकर चस्पा किया और मतदाताओं से कहा कि वह 19 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट अवश्य दें और लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।