रामपुर: जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में “शक्ति वन्दन अभियान ” चाय पर चर्चा
रामपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में नगरीय आजीविका मिशन के उपायुक्त यादव की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की दीदियों की उपस्थिति में “शक्ति वन्दन अभियान ” चाय पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना। हम चले हैं नेक रस्ते पर भूल कर भी कोई भूल होना।
कार्यक्रम के जिला संयोजक राजीव मांगलिक ने चाय पर चर्चा का प्रस्तावना रखते हुए कहा किSHG यानि Self Help Group कुछ समान आय वर्ग के ऐसे लोगो का एक समूह (group) होता है। जो किसी विशेष उदेश्य को पूरा करने के लिए बनाये जाते है, ये छोटे – छोटे समूह आपस में एक दूसरे की सहायता के लिए ही बनाये जाते है, समूह में सभी सदस्य अपनी मर्जी से शामिल हो सकते है। ये किसी अन्य के ऊपर निर्भर नही रहते है, बल्कि ये अपनी सहायता स्वयं करते है। जैसा कि इसका नाम है, स्वयं सहायता यानि जो अपनी सहायता खुद करते है। इस प्रकार के समूह में 10 से 20 सदस्य होते है, ये सभी सदस्य स्वेछा से इसमें शामिल हो सकते है। सरकार की इच्छा है कि भारत की महिलाएं सशक्त आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सक्षम हो।
चाय पर चर्चा करने का मुख्य उद्देश्य की शक्ति वंदन अभियान के माध्यम से महिलाओं /बहनों में जागरूकता पैदा की जाए उनके कार्य पर आने वाली कोई समस्या हो उसको दूर करने का कार्य किया जाए एवं उनको अपनी बात रखने का एक उचित माध्यम/मंच मिले जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके ।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने दीदियों का वन्दन अभिनंदन करते हुए कहा कि मोदी योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा उनके आत्मसम्मान एवं उनके सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है यही कारण है कि सर्वप्रथम हर घर शौचालय का अभियान चला कर महिलाओं के सम्मान की चिंता की – उसके बाद उज्जला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए एवं गरीबों का आवास उपलब्ध कराए गए
योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए महिला सुरक्षा पर सबसे ज्यादा चिंता की ।
मोदी सरकार का विजन है कि भारत एक विकसित राष्ट्र बने उसके लिए आवश्यक है कि हर हाथ को कार्य मिले महिलाओं की आर्थिक उन्नति सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर चिंता करते हुए उनके रोजगार एवं जीवन यापन के लिए विभिन्न योजनाएं एवं सुविधा सरकार की तरफ से लागू की गई है भारत सर्वाधिक आबादी वाला देश है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं महिलाओं की उन्नति की दृष्टिगत 30% का आरक्षण लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वे आर्थिक रूप से प्रगति के नए द्वार खोल सकती हैं।
उन्होंने डॉन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एम आर एल एम के उपायुक्त मंसाराम यादव ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु वर्तमान में 833 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं एवं विभाग द्वारा समय-समय पर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है उनकी आर्थिक सहायता / बैंक से लोन दिलाने का कार्य उद्यम हेतु माल खरीदने एवं तैयार माल को बेचने के लिए मार्गदर्शन एवं वातावरण उपलब्ध कराया जाता है । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं ने बड़े स्तर पर अपने उद्योगों में प्रगति की है और वह निरंतर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।
चाय पर चर्चा में पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, वीना भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत औलख, हरीश गंगवार, नीलम गुप्ता , नेहा कश्यप,अर्जित सक्सेना, पंकज कुमार, यासीन सुदेश कुमार, पवन श्रीवास्तव, माजिद, नफीस पाशा, हरपाल,, नीरज, मोनाज ,बबीता, नगमा, अंजुम, सोना कुमारी, सरोज, फूल वी, फातिमा आदि उपस्थित थे।