रामपुर। थाना पटवाई के निरीक्षक संदीप मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों आकाश सक्सेना (शहर विधायक) और राजबाला (शाहबाद विधायक) ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखा है। विधायकों ने मांग की है कि थाना प्रभारी को 3 दिनों के भीतर जनपद से हटाया जाए।
आपको बता दें कि हाल ही में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिससे पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मामला मथुरापुर गांव का है, जहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद विधायकों ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को पूरी स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो इसका अंजाम प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है।
अब यह देखना होगा कि एसपी इस मामले में क्या फैसला लेते हैं और क्या थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई होती है।