रामपुर: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आगामी संगठन चुनाव की तारीख तय

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में हुई बैठक में आगामी संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। 9 दिसंबर को जिले में मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने बैठक में उपस्थित सभी मंडल चुनाव अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी को सूचना देकर निर्धारित तारीख पर शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराना है।”

उन्होंने आगे बताया कि 10 दिसंबर को फाइनल सूची घोषित की जाएगी, जिसके बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिला अध्यक्ष के चुनाव को देखने के लिए रामपुर, मुरादाबाद महानगर और मुरादाबाद जिले के पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश द्वार विधान परिषद के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह मौजूद रहेंगे।

बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सौरभ पल लोधी, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, शिवा शर्मा, मंडल चुनाव अधिकारी सुरेश बाबू गुप्ता, चेयरमैन दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुखदेव चीमा, ओम प्रकाश सैनी, नरेंद्र सिंह, नरेश सैनी, भूपेंद्र सिंह लोधी, जमना प्रसाद लोधी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव को लेकर बैठक में तय किए गए निर्देशों और आगामी कार्यों को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.