रामपुर: 50 लाख की लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
लाखों की नकदी और सोने के साथ चार सोना तस्कर बदमाश गिरफ्तार
रामपुर में तैनात सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल अपने गिरोह के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की स्मगलिंग करने वाले इस स्मगलरो से बीते दिनों बरेली में इस गरोह ने लूटपाटकी थी । सोने की लूट करने वाले जिन्होंने सोने के दो गोले बेचकर जुटाई थी मोटी रकम सोने की गोलों की कीमत है 36 लाख रुपए साढे 13 लाख रुपए पुलिस ने नगद किए है बरामद। रामपुर के टांडा में सोने की तस्करी का बड़ा अड्डा बन गया है बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी कर बड़े पैमाने पर रामपुर में सोना लाकर बेचते थे सोने के स्मगलर, दुबई से मुंबई और मुंबई से काठमांडू सोना लेकर पहुंचे थे काठमांडू से नेपालगंज होते हुए बरेली और उसके बाद उनको रामपुर आना था लेकिन उनके साथ लूट हो गई थी, इस मामले की एसोजी टीम और पुलिस छानबीन कर रही थी क्योंकि स्मगलिंग और स्मगलिंग के बाद सोने की लूट से पुलिस में अंदरुनी स्तर पर जांच शुरू हो गई थी, जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ऑफिस में किया।