रामपुर। रामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गौकश अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से गौकशी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने गौकश अपराधी के पास से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा व एक खोखा कारतूस 12 बोर एवं मोटरसाईकिल नं0-यूपी 22एक्यू 1566 बरामद किया है।
दरअसल गुरूवार की रात थाना सिविल लाईन पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तब संजीवनी हास्पिटल के सामने रामपुर बरेली बाईपास पर ग्राम अलीनगर जनूबी रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल नं0-यूपी 22एक्यू 1566 से आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नादिर उर्फ काला (पुत्र नासिर निवासी लाल मस्जिद अजीतपुर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर) के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने बदमाश नादिर के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा व एक खोखा कारतूस 12 बोर एवं मोटरसाईकिल नं0-यूपी 22एक्यू 1566 बरामद किया है। साथ ही उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त नादिर उर्फ काला पुत्र नासिर निवासी लाल मस्जिद अजीतपुर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-154/2023 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
2. मु0अ0सं0-73/2023 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना शाहबाद जनपद रामपुर
3.मु0अ0सं0-198/2023 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 3/25 ए0एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
4. मु0अ0सं0-1114/2018 धारा 3/25 ए0एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
5. मु0अ0सं0-168/2024 धारा 379,411 आईपीसी थाना कैमरी जनपद रामपुर
6. मु0अ0सं0-173/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैमरी जनपद रामपुर
7. मु0अ0सं0-153/2021 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना कैमरी जनपद रामपुर
8. मु0अ0सं0-160/2020 धारा 3/25 ए0 एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
9. मु0अ0सं0-304/2020 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, अजय कुमार मिश्रा
2- व0उ0नि0 महेश बाबू थाना सिविल लाईन रामपुर ।
3- उ0नि0 नीरज कुमार शर्मा थाना सिविल लाईन रामपुर ।
4- उ0नि0 गौरव कुमार बालियान थाना सिविल लाईन रामपुर ।
5- हे0का0 179 युवराज सिंह थाना सिविल लाईन रामपुर ।
6- हे0का0 288 अनुज कुमार थाना सिविल लाईन रामपुर ।
7- हे0का0 76 कपिल कुमार थाना सिविल लाईन रामपुर ।
8- का0 21 देवराज सिंह थाना सिविल लाईन रामपुर ।