रामपुर: थाना कोतवाली पुलिस मुठभेड में घायल गौकश अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुठभेड में घायल गौकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की मो0सा0प्लेटिना मौके से बरामद –
आज मंगलवार को चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली के चौकी क्षेत्र एकता में किशनपुर से आगे रवन्ना गांव की तरफ जाते हुए कच्चे रास्ते की तरफ बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर सवार सदिग्ध व्यक्ति जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा रोकने की प्रयास किया गया नही रुका और पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर की पुलिस द्वारा जबावी फायरिंग में उपरोक्त बदमाश के टांग में गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसको तुरंत जिला अस्पताल रामपुर ईलाज हेतू भर्ती कराया गया घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर साईकिल मौके से बरामद हुई उपरोक्त अभि0 शातिर किस्म का अपराधी है जो मुख्य रुप से गौकशी के अपराध को अंजाम देता है जिस पर जनपद के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत हैः-

घायल/गिरफ्तार अभि0 का विवरण:—- फईम पुत्र अब्दुल रसीद निवासी निकट पानी की टंकी घेर नज्जू खा थाना गंज रामपुर हाल पता काशीराम कालोनी पहाङीगेट थाना सिविल लाईन जनपद ।

बरामदगी का विवरण – एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर साईकिल मौके से बरामद।

आपराधिक इतिहासः-
1.अ0सं0- 651/2017 धारा 11 पशु क्रुरुर्ता अधि0 थाना गंज रामपुर ।
2.अ0सं0- 322/2016 धारा 3/5क/8 सीएसएक्ट व 3/11 पशु क्ररुर्ता अधि0 थाना भोट ।
3.अ0सं0- 204/22 धारा 3/5/8 सीएसएक्ट थाना सिविल लाईन रामपुर
4.अ0सं0- 217/2022 धारा 3/5क/8 सीएसएक्ट व 3/11 पशु क्ररुर्ता अधि0 व 307 भादवि थाना भोट ।
5.अ0सं0 -2019/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना सिविल लाईन रामपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बिजय पाल सिंह
2.उ0नि0 श्री संजय सिंह
3. हे0का0 716 मनित चौधरी
4. हे0का0 825 नफीस अहमद
5.हे0का0 458 विशन स्वरुप

Leave A Reply

Your email address will not be published.