रामपुर: जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिलक में किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला गन्ना अधिकारी और अधिशासी अभियन्ता जल निगम के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। साथ ही, अधिशासी अभियन्ता विद्युत को गत कई सम्पूर्ण समाधान दिवसों में अनुपस्थित रहने पर भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जन की शिकायतों को लम्बित न रखा जाए और संज्ञान आने पर लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम तिरहा में श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि श्मशान घाट की भूमि को त्वरित कब्जामुक्त किया जाए और अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे भूमाफिया घोषित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस से संबंधित प्रकरण, चकरोड, भूमि की पैमाइश कराने एवं अवैध कब्जा आदि की शिकायतें/प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए।
इसी प्रकार, तहसील स्वार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1 शिकायत का निस्तारण किया गया।
तहसील टांडा में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील शाहबाद में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त, आज दिनांक 04.11.2024 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री विद्यासागर मिश्र ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और थाना सि.ला क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक सुरक्षा/ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों/पुलिस कर्मियों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।