रामपुर: तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खां लाला के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्यों ने आसरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य कॉलोनी में साफ-सफाई को बढ़ावा देना और रहने वाले गरीब लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।
कई हफ्तों से सफाई अभियान जारी है
तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पहले काशीराम कॉलोनी में पार्कों की सफाई की गई थी और वहां पेड़ भी लगाए गए थे। अब इस सफाई अभियान का विस्तार आसरा कॉलोनी तक किया गया है, ताकि वहां के निवासियों को साफ-सुथरी आवासीय स्थिति मिल सके।
समाजसेवी कार्यों की दिशा में आगे बढ़े सोसायटी के सदस्य
फैसल खां लाला ने कहा कि इन कालोनियों पर कोई ध्यान नहीं देता, जबकि यहां गरीब लोग रहते हैं, जिन्हें सफाई की अधिक आवश्यकता है। सोसायटी ने इन कॉलोनियों की सफाई का जिम्मा लिया है। इसके अलावा, सोसायटी यहां रहने वाले बच्चों को शिक्षा भी देने का कार्य करेगी, ताकि उनका भविष्य संवर सके।
अनेक समाजसेवी और स्थानीय लोग थे मौजूद
इस सफाई अभियान में कई समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिनमें अलीज़ा खान, सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफराज अली, शादाब खान, रायन खान, आयुष जौहरी, नासिर हुसैन, फाइज़ा बी, शाहीन बी, महबूब जहां, नगमा खान, लाजमान खान, नजम खां, अजीम खा, शिराज जमील खां, अब्दुल समद, आलमगीर, ऋषि पाल, भीम सिंह, महेश सैनी, वासिफ खान आदि शामिल थे।