रामपुर: बगी गांव में झगड़े के दौरान तमंचा लहराने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

रामपुर: रामपुर के थाना गंज क्षेत्र स्थित बगी गांव में एक झगड़े के दौरान तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर प्रार्थी पप्पू पुत्र अछन ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी जमीर ने उसके साथ झगड़ा किया और इस दौरान तमंचा दिखाया।

वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्र ने तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद गंज पुलिस ने त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए तीन गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराएं 351, 352, 151 और 2 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

गंज पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.