रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का नवीन दायित्व मिलने के बाद, हरीश गंगवार ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने लखनऊ स्थित आवास पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ और पटका भेंट कर अभिवादन किया। इस दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर चर्चा हुई तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।
हरीश गंगवार ने आगामी चुनावों को लेकर विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। इस दौरान धर्मपाल जी ने उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए रामपुर जिले में भाजपा को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया।
गंगवार ने कहा कि इस बार युवा नेतृत्व को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह इसे पूरी निष्ठा से निभाएगा और भाजपा को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। इसके बाद, उन्होंने रामपुर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर से उनके आवास पर भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी क्रम में, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से भी भेंट कर आशीर्वाद लिया। इन मुलाकातों के दौरान संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।