रामपुर। डूंगरपुर प्रकरण में गवाह को धमकाने के आरोप में आजम खान आज रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। इस मामले में आजम खान पर गवाह को धमकाने का आरोप है, जिसके तहत उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना है। आजम खान सीतापुर जेल से रामपुर के लिए रवाना हो चुके हैं और जल्द ही कोर्ट पहुंचेंगे।
यह मामला 17 अगस्त 2022 का है, जब बेरियान निवासी नन्हे ने शहर कोतवाली में आजम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इस आरोप के तहत आजम खान की पेशी हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से वे सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है, और आज आजम खान की पेशी के बाद कोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है।