रामपुर: थाना सैफनी में 10 वाहनों की नीलामी, कुल 50,700 रुपये प्राप्त
वाहन/माल निस्तारण अभियान के तहत हुई नीलामी
रामपुर, 2 जनवरी: पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा चलाए जा रहे वाहन/माल निस्तारण अभियान (ऑपरेशन क्लीन) के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सैफनी में 10 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई। यह नीलामी न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद नियमानुसार आयोजित की गई।
नीलामी प्रक्रिया और बोली लगाने वाले
नीलामी में विभिन्न बोलीदाता उपस्थित हुए, जिन्होंने वाहनों पर अलग-अलग बोली लगाई। इस दौरान, 10 बाइक जो विभिन्न अभियोगों और एमवी एक्ट के तहत निरुद्ध की गई थीं, को नीलाम किया गया। इन बाइकों की कुल बोली 50,700 रुपये तक पहुंची और सर्वाधिक बोलीदाता को यह वाहन सौंपे गए।
नीलामी कार्यवाही में कमेटी की उपस्थिति
सम्पूर्ण नीलामी कार्यवाही नीलामी कमेटी की उपस्थिति में सम्पन्न की गई और सभी प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया गया।