रामपुर: आकाश सक्सेना ने आजम खां पर 1978 के संभल दंगों में अहम भूमिका का आरोप लगाया

रामपुर: भाजपा के रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आकाश सक्सेना ने दावा किया कि 1978 के संभल दंगों के आरोपियों को बचाने में आजम खां की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने कहा कि जब 1993 में सपा सरकार बनी, तो आजम खां ने मंत्री रहते हुए कैबिनेट में दबाव बनाकर संभल दंगों के आठ मुकदमे वापस कराए, जिसके कारण आरोपियों को सजा नहीं मिल सकी।

सपा और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान
संभल जिले में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा जहां इन दंगों को लगातार उठाती आ रही है, वहीं समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती हुई भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 1978 के सांप्रदायिक दंगों की फिर से जांच कराए जाने की बात कह चुके हैं। अब इस मामले में आजम खां का नाम भी सामने आ गया है।

आजम खां पर गंभीर आरोप
रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि 1978 के संभल दंगों में आजम खां का हाथ था और उन्होंने दंगों के आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की। उनका कहना था कि चाहे वह संभल दंगे हों या मुजफ्फरनगर दंगे, आजम खां का दंगों के आरोपियों को बचाने में अहम रोल था। उन्होंने इस मामले की फिर से जांच कराने की मांग की, ताकि जनता के सामने सच आ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.