रामपुर: अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रामपुर।   12 सितंबर 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रामपुर और अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा पुलिस कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, एससी/एसटी और महिला संबंधी अपराधों की विवेचना का निस्तारण, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और अभियोजन कार्यवाही पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में समस्त पेशी (अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीगण पेशी) में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को अपराध पर नियंत्रण और जनता से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला और कमजोर वर्गों से संबंधित मामलों में विशेष ध्यान देने और तेजी से निपटाने पर जोर दिया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.