विकलांग युवक से शराबी ने की मारपीट, तमाशा देखती रही पुलिस

रामपुर : रामपुर थाना सिविल लाइन के बाहर विकलांग युवक ने शराब के नशे में धुत एक आदमी ने विकलांग युवक पर किया हमला। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है किस तरह से शराबी ने पहले विकलांग युवक के पास आता है और उस पर हाथ उठता है। उससे लड़ने लगता है।
हालाँकि धीरे धीरे बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों ने आपस मे एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और मारपीट भी शुरू कर दी।

 

 

 

थाना सिविल लाइन पुलिस गेट पर खड़ी रही, इंस्पेक्टर संजीव कुमार थाने जन सुनवाई में मौजूद थे, इंस्पेक्टर की गाड़ी मे तैनात ड्राइवर सब लोग बाहर तमाशा देखते रहे विकलांग युवक और शराबी आपस में लड़ते रहे, गाली गलौज करते रहे, मारपीट करते रहे. यहां तक कि विकलांग युवक ने अपंग हाथों से मारपीट कर उसके मुंह से और नाक से खून निकाल दिया। वीडियो में सुन सकते है कि विकलांग युवक कहते हुए नज़र आया है कि शराबी व्यक्ति ने उसे पहले भद्दी गालिया दी.

पुलिस सोती रही थाने के बाहर ड्रामा होता रहा, थाने में तैनात पुलिस के लोग बाहर ड्रामा देखते रहे और मौज मस्ती करते रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.