रामपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 40 लोगों ने किया अमृत पान, पंच प्यारों का हुआ सम्मान

सिख धर्म के मूल सिद्धांतों की ओर लौटे 40 श्रद्धालु

रामपुर: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रामपुर में रविवार को अमृत संचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 श्रद्धालुओं ने अमृत पान कर सिख मर्यादा के मार्ग को अपनाया। इस शुभ अवसर पर सिख मिशन हापुड़ (SGPC) से आए भाई बृजपाल सिंह ने कहा कि “अमृत पान करना हर सिख का फर्ज है, बिना इसके सिख अधूरा रहता है। जो आज अमृत पान कर चुके हैं, वे बधाई के पात्र हैं।”

पंच प्यारों का हुआ सम्मान, संगत ने किया नतमस्तक

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अमृत संचार करवाने वाले पंच प्यारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पंच प्यारों में शामिल थे:

  • भाई महकर सिंह जी
  • भाई मनजिंदर सिंह जी
  • भाई शमशेर सिंह जी
  • भाई हरमन सिंह जी
  • भाई जगदेव सिंह जी
  • भाई गुरविंदर सिंह जी

गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने समस्त पंच प्यारों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

बैसाखी पर्व 13 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा

गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने जानकारी दी कि बैसाखी पर्व 13 अप्रैल को भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत:

  • अखंड पाठ का समापन सुबह 8:30 बजे
  • प्रथम दीवान 10:30 बजे तक,
  • द्वितीय दीवान दोपहर 4:00 बजे तक चलेगा।

इस दौरान रागी जत्थे संगत को कीर्तन से निहाल करेंगे।

लंगर और सम्मान समारोह भी होगा आयोजन का हिस्सा

गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम में बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

संगत की भारी उपस्थिति, वातावरण बना श्रद्धामय

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह, समिति अध्यक्ष अवतार सिंह, सरदार मनमीत सिंह, अमरजीत सिंह कपूर, जसपाल सिंह, ग्रंथि सुरजीत सिंह, जगमोहन सिंह निमाना, बलविंदर कौर, सुखदेव सिंह, सुखविंदर कौर सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही और कार्यक्रम को सफल बनाया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रामपुर में हुआ यह आयोजन सिख धर्म की परंपराओं और एकता का प्रतीक बना। अमृत संचार के जरिए जहां श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक मार्ग को अपनाया, वहीं बैसाखी पर्व की तैयारी ने संगत में नई ऊर्जा और उमंग भर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.