रामपुर: तस्करी के सोने की लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

लुटेरो के पास से पुलिस ने बरामद किए 100 ग्राम वजनी पीली धातु बिस्कुटनुमा एक पीस

रामपुर। रामपुर पुलिस ने 9-10 मई को तस्करी के सोने की लूट मामले में फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने लुटेरो के पास 100 ग्राम वजनी पीली धातु बिस्कुटनुमा एक पीस, 35000/- रुपये व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक कार बरामद कर लिया है।

क्या है मामला
दरअसल 9-10 मई की रात्री में चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में तस्करी के सोने के लुटेरे पांच आरोपियों शफीक उर्फ गटुआ, इन्तकाब, मौ0 दानिस, मौ0जिशान , मौ0 रिजवान 02 अद्द अण्डाकार गोले वजनी 558 ग्राम पीली धातु, 13 लाख 50 हजार रूपये व नाजायज तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ थाना मिलक पर मु0अ0सं0 184/2024 धारा 307/412/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. शफीक उर्फ गटुआ 2. इन्तकाब 3. मौ0 दानिस व 185/2024 धारा 392 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

आज 24 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर जांच के दौरान थाना मिलक पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट का अन्य फरार आरोपी जावेद ( पुत्र जाबिर निवासी ग्राम लालूनगला थाना शहजादनगर जनपद रामपुर) अपनी कार ग्लेंजा ट्वेयटा रंग नीला से रठौण्डा की तरफ से मिलक की ओर आ रहा है और उसके पास लूटपाट का सोना खरीदने वाला सुनार हाजी शाहिद पुत्र मौ0 सलीम निवासी म0नं0 2872 बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चाँदनी महल पुरानी दिल्ली-06 भी में है।

जिसके बाद पुलिस ने तत्पारता दिखाते हुए मिलक रठौण्डा रोड़, खाता नगरिया मोड़ पर चैकिंग के दौरान घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार एक आरोपी के पास से पुलिस ने 35000/- रुपये (पाँच-पाँच सौ के कुल 70 नोट), एक एदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद आधारकार्ड बरामद किया और दूसरे आरोपी ( हाजी शाहिद पुत्र मौ0 सलीम निवासी म0नं0 2872 बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चाँदनी महल पुरानी दिल्ली-06) के पास से पुलिस ने पीली धातु बिस्कुटनुमा आयताकार एक पीस व 5000/- रुपये बरामद किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.