रामपुर: थाना कोतवाली में 145 लीटर अवैध शराब का विनष्टिकरण

रामपुर, 18 फरवरी – जनपद रामपुर के थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त 145 लीटर अवैध शराब का विनष्टिकरण/निस्तारण किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत की गई।

न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में गठित कमेटी ने न्यायालय के आदेश के बाद नियमानुसार थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम से संबंधित 8 मुकदमों में जब्त माल का निस्तारण किया।

गठित टीम के सदस्यगण:
क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद रामपुर
नीरज कुमार, अभियोजन अधिकारी, जनपद रामपुर
प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली
नंदिनी यादव, आबकारी निरीक्षक, जनपद रामपुर
एच.एम. दीपक कुमार, थाना कोतवाली
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.