15 जनवरी तक प्रत्येक गॉव में निमंत्रण लेकर जाएंगे रामदूत : विशाल

बदायूँ । श्रीरामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत देकर निमंत्रण जिले भर में रामदूत घर पहुँचा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक  विशाल, नगर प्रचारक  शिवम एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने ग्राम शेखूपुर और लौड़ा बहेड़ी में घर-घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र देकर निमंत्रण दिया।

विभाग प्रचारक  विशाल ने कहा 22 जनवरी को 500 वर्षों बाद श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी बहुत गर्व की बात है कि ऐसे पुण्य कर में हम सभी रामदूत बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। राम मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। 15 जनवरी तक जनपद के सभी गांव में रामदूत घर-घर निमंत्रण पहुंचाएंगे और 22 जनवरी को प्रत्येक घर में दीपोत्सव मनाया जाएगा।

Ramdoot will go to every village with invitations till 15th January: Vishal
उन्होंने कहा अब रामलला वर्षों बाद टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं और यह समय रामभक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। अयोध्या में मंदिर विवाद से लेकर विध्वंस और मंदिर निर्माण की घटनाएं देख तुलसीदास जी द्वारा श्रीरामचरितमानस के बालकांड में लिखा यह दोहा याद आता है कि- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। यानी होगा वही जो राम ने लिख रखा है। आज वर्षों बाद भी वही हुआ जो प्रभु श्रीराम की इच्छा थी।

इस मौके पर प्रधान कुँवरसेन, प्रधान गुलशन प्रताप, प्रधान पुलेन्द्र सिंह, हेमेंद्र कुमार, अभिषेक वर्मा, मुकेश यदुवंश, अश्वनी राठौर, शिवम, प्रवीन, जितेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.