टपूकड़ा। कस्बे में 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व और 12 अप्रैल को हनुमान जयंती महापर्व धूमधाम से मनाए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
श्री सीताराम मंदिर में बैठक, भव्य रथ यात्रा निकलेगी
कस्बे के पागल दास आश्रम स्थित श्री सीताराम मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर भव्य आयोजन होंगे।
प्रातः यज्ञ किया जाएगा।
इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
भगवान श्री राम की भव्य रथ यात्रा बैंड-बाजों के साथ निकाली जाएगी।
इस शोभायात्रा में 501 रामध्वज, भगवान श्री सीतारामचंद्र और हनुमान जी की विशेष झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
हनुमान जयंती पर अखंड पाठ, शोभायात्रा और भंडारा
पंचायती हनुमान मंदिर में हनुमान उत्सव कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ होगा।
यज्ञ और हवन का आयोजन किया जाएगा।
भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. राम अवतार कौशिक, नरेश जांगिड़, राजू मित्तल, टीटू गर्ग, संजय गुप्ता, अशोक गर्ग, दिनेश गर्ग, भुवनेश, संजय गोयल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
श्रद्धालु इन आयोजनों को लेकर उत्साहित हैं और कस्बे में भक्ति और उल्लास का माहौल बना हुआ है।