देश के लिए पहले की 41 साल पुलिस सेवा, रिटायर होने के बाद भाँगड़े पर जमकर नाचे राजेश, खूब हुई नोटों की बरसात

रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को पुलिस कर्मी राजेश कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जमकर भांगड़ा हुआ और ढोल की धुन पर भांगडा किया गया । वही इस दौरान लोगों ने नोटो की बारिश भी की। राजेश कुमार, जो 41 साल से पुलिस सेवा में थे, अपनी सेवानिवृत्ति पर बेहद खुश नजर आए। उनके लिए ख़ास ढोल वाला बुलाया गया था। जो रिटायर होने के बाद विदाई समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में भी खुशियों को बाटते हुए दिखाई दिए।

राजेश कुमार, पुत्र स्वर्गीय हरिराज शर्मा, ग्राम सिकंदरपुर, थाना अमरोहा देहात, जनपद अमरोहा के निवासी हैं। उन्होंने 10 अगस्त 1982 को 24 बीएन पीएसी मुरादाबाद में आरक्षी पीएसी के पद पर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। 31 जुलाई 2024 को 41 साल, 11 महीने, और 21 दिन की सेवा के बाद वह सेवानिवृत्त हो गए।

राजेश कुमार ने अपने पूरे सेवा काल के दौरान 7 विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान की। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 10 नगद पुरस्कार और 25 उत्तम प्रविष्टियां प्रदान की गईं। उनके समर्पण और निष्ठा के लिए पुलिस विभाग हमेशा उनका आभारी रहेगा।

उनकी वर्तमान तैनाती थाना कैमरी, जनपद रामपुर में थी। इस अवसर पर उनके सहयोगियों और परिवारजनों ने भी उनके समर्पण और निष्ठा की सराहना की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.