जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास एवं योग के माध्यम से जन-जन के स्वास्थ्य संवर्धन पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वामी रामदेव को राज्य सरकार द्वारा योग को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और यह हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है।
शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में योग पद्धति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की पहल और प्रयासों से योग पद्धति को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिली है, और विश्वभर में प्रति वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री एवं स्वामी रामदेव ने प्रदेश में योग एवं आयुर्वेद को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। स्वामी रामदेव ने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए योग और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए अपने सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।