राजस्थान: बाड़मेर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो 15 फरवरी से होगा पूर्ण कार्य बहिष्कार

चिकित्सकों ने किया एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जयपुर: बाड़मेर में सेड़वा एसडीएम द्वारा ड्यूटी डॉक्टर के साथ की गई बदसलूकी से नाराज राजस्थान के चिकित्सकों ने एकजुट होकर दोषी एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रदेशभर के डॉक्टरों के संगठनों, जिनमें अरिसदा, उपचार, आइएमए, पीएचएनएचएस, राजमेस और रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हैं, ने जेएमए हॉल में बैठक की और निर्णय लिया कि यदि अगले पांच दिनों में दोषी एसडीएम पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो शनिवार, 15 फरवरी से सरकारी और निजी अस्पतालों के सभी डॉक्टर पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।

सरकार को दी चेतावनी, असुविधा के लिए होगी जिम्मेदार

बैठक में शामिल चिकित्सकों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी कि अगर डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाता है तो प्रदेश के मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।

बैठक में शामिल डॉक्टर और रेजिडेंट प्रतिनिधि

बैठक में अरिसदा के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, आइएमए के डॉ. अनुराग शर्मा, उपचार के डॉ. दिनेश शाह, डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. बुद्धिप्रकाश शर्मा, पीएचएनएचएस के डॉ. तरुण पाटनी, राजमेस के डॉ. देवेंद्र यादव और रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.