Rajasthan: सिगड़ी जलाकर सोने से चार की मौत, दो गंभीर
खैरथल-तिजारा और अजमेर जिलों में हुई दर्दनाक घटनाएं
राजस्थान के दो जिलों में शनिवार रात ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर सोने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
भिवाड़ी: पिता, पुत्र और दोस्त की मौत
खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में पिता-पुत्र और उनके दोस्त की मौत हो गई।
भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि मृतक धनंजय (50) मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे और मनीष कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे।
शनिवार रात धनंजय, उनके बेटे अंकित (18) और अंकित के दोस्त अभिषेक राय (25) कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए थे।
दोपहर 3 बजे तक किसी के घर से बाहर न निकलने पर परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर तीनों को मृत पाया गया।
अजमेर: किशनगढ़ में एक युवक की मौत
दूसरी घटना अजमेर के किशनगढ़ की है, जहां मार्बल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले तीन युवक ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर सो गए।
सुबह जब अन्य कर्मचारियों ने देखा तो तीनों बेसुध पड़े थे।
इनमें से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
सिगड़ी से होने वाले खतरों पर पुलिस का अलर्ट
दोनों घटनाओं में सिगड़ी से निकलने वाली जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई।
पुलिस ने लोगों को सर्दी में सिगड़ी या अंगीठी का उपयोग सावधानी से करने की सलाह दी है।
बंद कमरे में सिगड़ी जलाने से ऑक्सीजन की कमी और गैस से दम घुटने का खतरा रहता है।
पुलिस और प्रशासन ने इन घटनाओं से सबक लेते हुए जागरूकता फैलाने की अपील की है।
परिजनों में शोक की लहर
इन घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।