जयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर से राजस्थान पुलिस के एक डॉगी का तबादला हो गया. उदयपुर सीआईडी ब्रांच में तैनात स्निपर फीमेल डॉगी मैरी का उदयपुर से तबादला कर दिया गया है. मैरी पिछले 8 साल से उदयपुर में तैनात थी. मैरी और उसके हैंडलर राहुल सिंह को उदयपुर से भरतपुर सीआईडी जोन में भेजा गया है. दोनों को विदा करते समय सीआईडी ब्रांच का स्टाफ भावुक हो गया.
सीआईडी में फीमेल डॉगी मैरी के साथ साढ़े छह साल तक समय बिताने वाले हैंडलर मोहमद बिलाल ने बताया कि अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रही मैरी की ट्रेनिंग पंचकुला में हुई थी. मैरी का जन्म 1 जनवरी 2016 को हुआ था. बाद में वह सीआईडी में एक्सप्लोजिव एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देने लगी. वह लेब्रा डॉग रेटरिएवर प्रजाति की है. उसका रंग सुनहरा है.
राजस्थान- CID के डॉग का तबादला pic.twitter.com/DDHPOka5LT
— khabrejunction (@khabrejunc59176) February 24, 2024