राजस्थान भृगु भवन जन कल्याण ट्रस्ट जयपुर ने आयोजित किया नववर्ष मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी

समाज उत्थान पर हुआ विचार-विमर्श, होनहार युवा एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान

जयपुर: राजस्थान भृगु भवन जन कल्याण ट्रस्ट ने रविवार भृगु वंशीय ब्राह्मण समाज के लिए एक विशाल नववर्ष मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज उत्थान के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम में भाजपा सांगानेर मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुनील कुमार शर्मा का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही, समाज के होनहार युवा हिमांशु शर्मा, जिनका हाल ही में सीडीएस परीक्षा में चयन हुआ और वे लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुए हैं, को भी सम्मानित किया गया।

भोजन एवं प्रसादी का आयोजन
समारोह में श्री रामजीलाल रावल नरेना द्वारा समाज सेवार्थ नाश्ते एवं पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया।

नाश्ते में: गरमा गरम चाय, कोफ्ते, और गाजर का हलवा
भोजन में: दाल की पकौड़ी, आलू मटर की सब्जी, चटनी, और पुरी
इन व्यंजनों का आनंद बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के महिला-पुरुष और युवा वर्ग ने लिया।
नवीन कक्ष का लोकार्पण
समारोह में एक नए कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इस कक्ष का निर्माण स्थानीय विधायक द्वारा स्वीकृत 10 लाख रुपये की राशि से किया गया है।

आभार और समापन
कार्यक्रम के अंत में श्री रामजीलाल रावल नरेना का विशेष रूप से माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की। ट्रस्ट ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग, और विकास की भावना को मजबूत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.