तिजारा नगर परिषद के कामकाज पर सवाल, सड़क और नाले की स्थिति दयनीय
तिजारा की प्रमुख सड़क की खराब हालत और नगर परिषद की लापरवाही
तिजारा : तिजारा नगर परिषद के नाम मात्र के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर, सिनियर सेकेंडरी स्कूल तिजारा से कृषि उपज मंडी समिति को जाने वाली सड़क (जो नसियां जी के पास से होकर जाती है) की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। इस सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो सवारी भी इस पानी में गिर चुकी हैं।