तिजारा नगर परिषद के कामकाज पर सवाल, सड़क और नाले की स्थिति दयनीय

तिजारा की प्रमुख सड़क की खराब हालत और नगर परिषद की लापरवाही

तिजारा : तिजारा नगर परिषद के नाम मात्र के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर, सिनियर सेकेंडरी स्कूल तिजारा से कृषि उपज मंडी समिति को जाने वाली सड़क (जो नसियां जी के पास से होकर जाती है) की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। इस सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो सवारी भी इस पानी में गिर चुकी हैं।

नाले की समस्या और नगर परिषद की अनदेखी

सड़क के एक ओर नाला है, जो खुला हुआ है और पानी को लगातार सड़क पर बहने की इजाजत देता है। इस समस्या के बावजूद नगर परिषद के पदाधिकारी और अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया है। राहगीरों ने बताया कि कई बार महिलाएं भी इस गंदे पानी में गिर चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नगर परिषद के वादों की असलियत और नागरिकों की समस्याएं

नगर परिषद का मुख्य कार्य सड़क और नालों की देखभाल करना है, लेकिन सवाल यह है कि फिर उन पर सरकार द्वारा आवंटित लाखों रुपये का बजट कहां खर्च होता है, जब समस्याओं का निस्तारण ही नहीं किया जाता। नगर परिषद के चुनावों में पार्षद घर-घर जाकर अच्छे वादे करते हैं, लेकिन अंततः नागरिकों को बेहाल जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नगर परिषद सिर्फ नाम की रह गई है और उसका काम राम भरोसे चल रहा है। बेहतर सुविधाएं देने की बातें तो होती हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.