कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव से वार्ता करने ककराला में धरनास्थल पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी
जन समस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना आज तेरहवें दिन भी जारी रहा। ककराला से मुहम्मद गंज व अलापुर को सड़कें बनने तक संघर्ष करेंगे –अजीत यादव ककराला में बेमियादी धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव से वार्ता करने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आज धरनास्थल पर पहुंचे। पीडब्ल्यूडी के जेई सर्वेन्द्र कुमार ने आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव को अधिशाषी अभियंता का पत्र सौंपा । जेई ने जानकारी दी कि ककराला से मुहम्मद गंज व ककराला से अलापुर मार्गों पर सड़क निर्माण का प्राक्कलन व प्रस्ताव कल 18 अक्टूबर को शासन को भेज दिया गया है।शासन से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। ककराला से मुहम्मद गंज को 900 मीटर सोत नदी तक का प्रस्ताव भेजा गया है। बाकी सड़क मंडी समिति के अंडर आती है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा हम ककराला से मुहम्मद गंज को पूरी सड़क का निर्माण चाहते हैं। 900 मीटर सड़क बनने से काम नहीं चलेगा।
ककराला से अलापुर के लिए दोनों मार्गों पर सड़क निर्माण चाहते हैं और इन सड़कों को ग्रामीण सड़कों की श्रेणी से हटाकर जिला मार्ग की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए।यादव ने कहा कि सभी जनसमस्याओं के समाधान तक उनका बेमियादी धरना जारी रहेगा।
जन समस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना आज तेरहवें दिन भी जारी रहा।कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला की एक लाख की आबादी पर कोई आधार निर्माण केन्द्र न होने से लोगों को आधार बनवाने को महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि दसियों सालों से ककराला मुहम्मद गंज व अलापुर को रास्ते खस्ताहाल हैं । रोज एक्सीडेंट होते रहते है।आने जाने में परेशानियों के चलते ककराला बाजार व व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा न होने से गम्भीर मरीज बदायूँ जाते समय रास्ते में दम तोड़ देते हैं। लोगों की जीवन रक्षा के लिए जरूरी है कि ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा शुरू हो ।
उन्होंने कहा कि उन्होनें कहा कि मांगपत्र की सभी मांगों के समाधान तक धरना जारी रहेगा।
धरने द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गाँव में मेडिकल शिविर लगाने , फ्री जांच करने , ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था व एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति , ककराला से मुहम्मद गंज और ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण , ककराला में आधार संशोधन /निर्माण केन्द्र बनाने , ककराला पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति , ककराला में महिला डिग्री व इंटर कालेज की स्थापना , ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना आदि जनमुद्दों को उठाया जा रहा है।
धरने को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। आज लाल मुहम्मद अंसारी , डॉ0सोहराब खान , नुरुल हसन , फ़ैजियाब खान , अनीस खान , वसीम खान , तजम्मुल अंसारी , शाबान खान, शम्स खान , हनीफ अब्बासी समेत दर्जनों लोगों ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया।