रामपुर में पंचर मिस्त्री और चौकीदार की हत्या, मौके पर पहुँचे डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी

Holi Ad3

रामपुर: रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में मिस्त्री और चौकीदार की सर रुप चोट मारकर हत्या कर दी गई। मिस्त्री का शव दुकान में और ताहिर का शव करीब 200 मीटर दूर मिला। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

हाईवे पर स्थित पंक्चर दुकान के मिस्त्री और पास ही कार वर्कशॉप के चौकीदार की सर चोट मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।

Holi Ad2

पंचर मिस्त्री दुकान में सो रहा था, चौकीदार की भी हुई हत्या
पंक्चर मिस्त्री फरजद अली (50) अहमदनगर जागीर गांव का निवासी था। वह रात में अपनी दुकान पर सो रहे थे। वहीं, कुछ दूरी पर स्थित कार वर्कशॉप के बाहर चौकीदार ताहिर (45) ड्यूटी पर तैनात था। माना जा रहा है कि हमलावरों ने पहले फरजद पर हमला किया। जब ताहिर उसे बचाने पहुंचा तो उसे भी बेरहमी से मार डाला।

Holi Ad1

सुबह बेटे ने देखा पिता का शव
सुबह फरजद अली का बेटा दुकान खोलने पहुंचा तो वहां पिता का लहूलुहान शव देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के शव करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.