ब्लूमिंगडेल स्कूल में पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मोत्सव ‘बाल दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मोत्सव ‘बाल दिवस’ के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, मिनी फेट, मूवी शो, नेल आर्ट, स्पिन आर्ट, स्टोन आर्ट, मैजिक शो, रिंगटॉस, ब्रेक द ग्लासेस, फुटबॉल डार्ट, मेक वायर और वी आर मूवी शो जैसे मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रांगण में शिक्षकों ने भी बच्चों के मनोरंजन के लिए कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें शिक्षकों ने प्रार्थना, प्रतिज्ञा, प्रश्नोत्तरी, शिक्षाप्रद गीत और बाल दिवस मनाने के महत्व पर भाषण दिया। बच्चों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी व्यक्त की।

इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेहदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पं. जवाहर लाल नेहरू के त्याग, देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहदीरत्ता, श्वेता मेहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.