समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कर हर पात्र को योजनाओं का लाभ दें – संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर बनार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कोटपूतली: संभागीय आयुक्त पूनम ने शुक्रवार को कोटपूतली तहसील की ग्राम पंचायत बनार में एग्री स्टेक योजना के तहत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शिविर की व्यवस्थाओं को अधिक सुगम बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के 11 अंकों के यूनिक आईडी नंबर के लाभों को सरल भाषा में समझाने को कहा।
फार्मर आईडी से किसानों को होंगे ये लाभ
संभागीय आयुक्त ने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि फार्मर आईडी से उन्हें अनेक लाभ मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं –
✅ बेहतर कृषि निवेश सुविधाएँ
✅ कृषि विशेषज्ञों से समय पर मार्गदर्शन
✅ फसल बीमा व आपदा प्रबंधन सहायता
✅ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद सुविधा
✅ कृषि ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा
शिविर में एलईडी स्क्रीन से दी गई जानकारी
संभागीय आयुक्त ने शिविर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के बारे में दी जा रही जानकारी की सराहना की। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सभी खातेदारों सहित अधिक से अधिक लोगों को फार्मर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें।
शिविर संचालन के लिए कड़े निर्देश
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्विति गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिविर में उपलब्ध सेवाओं और अब तक हुए रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली और निर्देश दिया कि –
📌 अतिरिक्त मैनपावर और उपकरणों का बैकअप तैयार रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में कार्य बाधित न हो।
📌 शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी तैयारियाँ पुख्ता रखें।
शिविर में विभिन्न विभागों की भागीदारी
संभागीय आयुक्त ने कृषि, पशुपालन, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की और प्रत्येक पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
👉 सरकार की इस पहल से किसानों को नई तकनीक और योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी। 🚜🌾