गाजियाबाद: मोदी नगर क्षेत्र के तेल मिल में जैन मंदिर के सामने अवैध रूप से मोदी ग्रुप के रिहायशी क्वार्टरों में खुली चिकन जंक्शन के नाम से दुकान का सर्व हिंदू समाज द्वारा विरोध जताया है जिसमें 13/2/2025, को सभी ने इक्ट्ठा होकर एसडीएम मोदी नगर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसडीएम मोदी नगर ने प्रार्थना पत्र को एसीपी मोदी नगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।।