प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष होंने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित तीन दिवसीय मेले में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सरकार की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियो से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण आमजनमानस व प्रबुद्धजनों आदि को सफलतापूर्वक सूचना विभाग के कार्मिकों द्वारा किया गया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में तीन दिवसीय मेला आयोजित कर योजनाओं का प्रचार प्रसार व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद की सभी विधानसभाओं व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में भी एकदिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो की बदायूं क्लब बदायूं में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय मेला आयोजित हुआ। जिसमें प्रचार साहित्य का वितरण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बदायूं के कार्मिक अमर सिंह राणा, महेंद्र पाल सिंह व सोमेंद्र राठौर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। प्रचार साहित्य योजनाओं की जानकारी का एक सटीक माध्यम है जिसके माध्यम से आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ ले सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ विभिन्न जनकल्याणकारी, विकासपरक व लाभार्थीपरक कराए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।