नगर परिषद द्वारा सफाई एवं कचरा निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट पेश

भिवाड़ी। नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा सफाई अभियान एवं कचरा निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 28 जनवरी से 3 मार्च तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसका उद्घाटन माननीय जिला कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया था।

510 टन कचरा हुआ निस्तारित
इस विशेष अभियान के तहत अलवर नगर परिषद की चार टास्क फोर्स टीमों ने शहर के 60 वार्डों एवं प्रमुख सड़कों से 510 टन कचरा उठाया। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरा संग्रहण व्यवस्था भी की गई है। इसके तहत शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों में 45 डस्टबिन स्थापित किए गए हैं, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैले।

वैज्ञानिक निस्तारण की दिशा में कदम
नगर परिषद ने घोषणा की कि इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान के तहत वेस्ट टू एनर्जी एवं बायो-कंपोस्ट मॉडल अपनाया जाएगा, जिससे शहर के कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा सके।

रात में भी चलेगा कचरा संग्रहण अभियान
कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑटो टिपर वाहनों का संचालन दिन में दो से तीन बार किया जाएगा। साथ ही, रात्रिकालीन कचरा संग्रहण व्यवस्था भी लागू की जाएगी ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे।

भिवाड़ी में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का प्रोजेक्ट शुरू
शहर में कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 150 टन प्रतिदिन क्षमता वाले कचरा प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यह परियोजना शहर को स्वच्छ एवं हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.