रामपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा रोड़ सैफ्टी क्लब के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर मानव श्रृंखला व शपथग्रहण कराया गया। सभी को नियमों का अवश्य पालन करना बताया गया। जब आप बाइक, स्कूटी आदि लेकर रोड की तरफ निकलें तब आप हेलमेट , जूते, हाथों में दस्ताने पहने ताकि गिरने पर चोट ना लगे। ड्राइविंग लाइसेंस , प्रदूषण सर्टिफिकेट,बीमा आदि गाड़ी के कागज सभी की पूर्ण रूप से अपने पास रखे ताकि दुर्घटना तथा गाड़ी का चालान कटने से बच सके। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से डूंगरपुर चौराहे तक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ दीपा अग्रवाल द्वारा किया गया। मानव श्रृंखला में डा ब्रह्म सिंह, डा राजकुमार,डा निधि गुप्ता, डा राजेश कुमार, डा माया भारती,डा कामिल हुसैन, डा शकील अहमद, डा अमजद, डा सुरजीत सिंह, डा लोकेश कुमार, डा राजीव पाल, डा संजीव कुमार, डा आयुश, डा आकांक्षा, डा रेखा
डा नेहा नागपाल, डा नरेश कुमार, डा कैश मियां, डा इरम नईम, डा गजेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारियों सहित इलमा, हुमा, रहनुमा, दानिश, अमित, फतेह अली, कैफ़, आमिर, रिहान, समक, अमित, आफताब, दुर्वेश, कुनाल व ओम आदि स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।
