जिला कारागार में बंदियों ने किया रामलीला मंचन, सभी अधिकारी रहे मौजूद

सिकंदराबाद : जिला कारागार में महानवमी के पावन विशाल मंच तैयार कर निरूद्ध बंदियों द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया गया। ताल एवं साज की पूर्ण व्यवस्था के साथ दीप प्रज्जवलित कर रामलीला का शुभारंभ किया गया। बंदी कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न किरदारों के अनुरूप वस्त्र-भूषा धारण कर अपने अपने किरदारों के अनुसार विभिन्न संवादों पर अभिनय किया गया। बंदियों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों के अनुरूप संवाद तैयार किये गये जैसे रावण तथा वानासुर संवाद, सीता स्वयंवर, जनक संवाद, केवट संवाद, शूर्पणखा संवाद, रावण और शूर्पणखा का संवाद, रावण एवं मामा मारीच, सीता- हरण, राम लक्ष्मण हनुमान मिलन, अशोक वाटिका में सीता-रावण संवाद, रावण सभा, लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण की निद्रा भंग किये जाने का संवाद, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध तथा मॉ काली की भव्य यात्रा कारागार में निकाली गई। इस दौरान कारागार के सभी अधिकारी जन एवं सभी धर्म वर्ग के बंदी जनों एवं महिला बंदियों द्वारा भी सम्पूर्ण रामलीला का आनंद प्राप्त किया।

समापन पर जय श्रीराम के उद्घोषों से पूरा कारागार प्रांगण झूम उठा। जिला प्रशासन द्वारा रामलीला के सभी पात्रों के जोश एवं उत्साह की सराहना की गयी। रामलीला के पात्रों द्वारा भगवान श्रीराम की जीवन गाथा के माध्यम से सभी को यह संदेश प्रदान किया गया कि सत्य, अहिंसा, धर्म, सकारात्मक विचारों, जनसहयोग, त्याग एवं कर्तव्यपराण्यता के मार्ग पर चलकर बडे़ से बड़े जीवन संघर्ष को जीता जा सकता हैं, भले ही जीवन में बड़ी से बडी़ कठिनाईयां आयें पर सत्य और धर्म की जीत होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.