प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने हमेशा देशवासियों को प्रेरित किया है: रविशंकर प्रसाद
सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रदेश कार्यालय में सुनी मन की बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी केआर्यकार्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी मन की बात सुनी।
प्रसाद ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो की सफलताओं, विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत की प्रगति, महिला दिवस के अवसर पर प्रेरणादायी महिलाओं का सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश की कुछ को एक दिन के लिए सौंपने, खेलों इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को मिल रहे नए अवसर, एक दुरुस्त व स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए मोटापे की समस्या से निपटने का विशेष आग्रह सहित अन्य विषयों पर प्रेरणादायी संबोधन प्राप्त हुआ।
मन की बात कार्यक्रम सदैव ही समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है साथ ही हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।