गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वह राजस्थान में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दूसरे विमान से रवाना हो गए।
हिंडन एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति
प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि एवं भा.ज.पा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री जी का विमान दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उनकी भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी।
हिंडन एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में भा.ज.पा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भा.ज.पा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, और मानसिंह गोस्वामी सहित कई नेता और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से की सूक्ष्म चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एयरपोर्ट पर सभी जनप्रतिनिधियों और भा.ज.पा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे सूक्ष्म चर्चा की। इसके बाद वह हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।