रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय रेल की रु. 85,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ राष्ट्र को समर्पण किया। साथ ही मुरादाबाद मण्डल में एक स्टेशन एक उत्पाद (OSOP) स्टॉल,जिसके अंतर्भागत (रामपुर 03. बरेली-01, विसारतगंज-01, रामगंगा ब्रिज-01) एक स्टेशन एक उत्पाद (OSOP) स्टॉल सम्मिलित है
वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में रु. 98,575 करोड़ से अधिक की 71 नई रेलवे ट्रेक परियोजनाएं प्रगति पर है। इस साल के बजट में उत्तर प्रदेश को रेल हेतु रु. 19,575 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है और 157 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनोंको रूप में विकसित करने की योजना बनाई गयी है। रामपुर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष अभय गुप्ता, शकुंतला लोधी, प्रेम शंकर पांडे, ऋषि पांडे, सौरभ पाल लोधी, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, प्रमोद आहूजा, अवधेश शर्मा, आशु गुप्ता, संजय नरूला, पारुल अग्रवाल, पंकज लोधी, राहुल गुप्ता विकास दीक्षित, कृष्ण अवतार लोधी, रविंद्र सिंह रवि, हेमा रानी, महेंद्र सक्सेना, देवेश गुप्ता, पूनम सागर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।