पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त सोमवार को जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

राजस्थान के 72 लाख किसानों को मिलेंगे 1400 करोड़ रुपये, जानें आपके खाते में कितनी राशि आएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं, राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को 1400 करोड़ रुपये की सम्मान निधि मिलेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
राजस्थान में इस योजना के तहत राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अब मिलेंगे 9000 रुपये प्रति वर्ष
राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को अतिरिक्त 2000 रुपये की राशि दी जा रही थी, जिसे अब राज्य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। इसके तहत अब राजस्थान के किसानों को 8000 रुपये के बजाय 9000 रुपये प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.