टांडा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया गया उद्घाटन

रामपुर: तहसील टाण्डा में स्थित दढ़ियाल सहकारी समिति पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उ‌द्घाटन उप आयुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता, मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद वीर विक्रम सिंह एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मोहन लाल सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुये उप आयुक्त एवं उपनिबन्धक द्वारा जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध सस्ती जेनरिक दवाईयों के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ गणेश गुप्ता सहायक आयुक्त एवं सहा निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि दढ़ियाल नगर पंचायत का प्रथम जन औषधि केन्द्र दढ़ियाल सहकारी समिति पर संचालित किया जा रहा है। जिस पर नगर पंचायत एवं आस पास के ग्रामीण लोगों को सस्ती व उचित मूल्य पर दवाईयां उपलब्ध हो रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिले में सहकारिता विभाग की 16 समितियों द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के लिये आवेदन किया गया है। जिसमें से 3 का लाईसेंस प्राप्त हो चुका है। अन्य सभी समिति के आवेदन प्रक्रियाधीन है।
कार्यकम में अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि द्वारा अपने सम्बोधन में आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में जन औषधि केन्द्र से सस्ती दवाईयों का लाभ उठाने की अपील की गयी एवं यह भी आह्वान किया गया कि सभी अपने आस पास के लोगों को भी जन औषधि केन्द्र के बारे में प्रचार प्रसार करें, जिससे कि गरीब लोगों का भला हो सके। इस अवसर पर रोहताश सिंह सैनी भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी मुख्य कार्यपालक अधिकारी रामपुर, जिला सहकारी बैंक लि रामपुर व दिनेश कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील टाण्डा, रामेश्वर सिंह प्रतिनिधि समिति सभापति सुरेश कुमार सहयक विकास अधिकारी सहकारिता वि० ख० स्वार एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.