रामपुर के बी आर सी केंद्र चमरौआ में संपूर्ण प्रदेश के शिक्षकों के मुखर विरोध के चलते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश आह्वान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक18 जून 2024 के माध्यम से आनलाइन उपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, नरेंद्र सैनी ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में चमरौआ की संघर्ष समिति एवं ब्लॉक कार्यकारिणी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ऑनलाइन उपस्थिति पर असहमति अथवा सहमति हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,जिसमें ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चरण सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से विद्यालय का संचालन करते हैं परंतु जो आदेश निर्गत हुआ है उसमें विभाग की जमीनी समस्या और मानवीय दृष्टिकोण को अनदेखा किया गया है, परिषदीय विद्यालय दूरस्थ स्थानों पर हैं जहां ना रास्ते अच्छे हैं न परिवहन के साधन सुलभ है वहां पर वर्ष भर बिल्कुल समय पर पहुंचना आसान नहीं है और एक भी दिन अनुपस्थित होने पर सर्विस ब्रेक होने का खतरा होता है इसके अलावा परिवार में आपातकालीन स्थिति होने पर विद्यालय समय से पहले विद्यालय छोड़ नहीं सकते यह मानवीय दृष्टिकोण से बिल्कुल गलत है आता उक्त समस्या के निवारण के लिए शिक्षकों की मांग है कि उन्हें हाफ CL , 30 EL सेकंड सैटरडे अवकाश (द्वितीय शनिवार ) अवकाश की सुविधा दी जाए, इन मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाता शिक्षकों का विरोध चलता रहेगा, इस अवसर पर ब्लॉक चमरौआ के सैकड़ो शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर आनलाइन उपस्थिति से असहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सैनी ब्लॉक मंत्री मनोज कुमार तहसील प्रभारी प्रश्न प्रकाश कोषाध्यक्ष अमितेश झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण उपाध्याय अनुसेंद्र सिंह चौहान डॉ विवेक सैनी पूनम आनंद चंचल सिंह सौरभ शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा विपिन पाल सुमित गंगवार राकेश विश्वकर्मा मेजर सिंह चमन सिंह गौतम विशाखा दीपा राणा अंजली शर्मा सुमित गंगवार शन्न खा देवराज अफरोज मियां सविता अम्बेडकर ताहिर सिध्दार्थ, मुजीब कमाल गौरव दीप , नितिन, नूतन , हर्षिता, सुमित गंगवार अकरम , खेमसिंह आरिफ खां विशाखा , तब्बसु आरा , जया वर्मा , गीता वर्मा , शालिनी रावत , तन रस्तोगी , किरन शर्मा , शकुंतला आर्य, रश्मि, कल्पना सक्सैना स्वेक्षा , सीमा सक्सेना। हुमा परवीन , सहित सैकडों शिक्षक मौजूद रहें.